पलवल में गंभीर सड़क हादसा, नीलगाय से टकराकर ऑटो पलटा, 2 की मौत, कई सवारी घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:02 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल-हथीन रोड पर रतीपुर गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घटना तब हुई जब सवारियों से भरा ऑटो सड़क पर अचानक आए नीलगाय से टकरा गया और अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतनी तेजी से हुआ कि ऑटो में बैठे यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। दुर्घटना में ऑटो चालक समेत 8 से 10 लोग घायल हुए, जिनमें तीन से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रियों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल तथा निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

हादसे में रूपड़ाका गांव निवासी अतरशा पुत्र मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेशपुर निवासी सुभाष पुत्र वेद राम ने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। परिजनों के पहुंचने पर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया।

घायल उर्मिला ने बताया कि ऑटो में 8-10 यात्री सवार थे। अचानक तेज झटका लगा और वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि हादसे में कई यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर गए, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ और गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static