Faridabad: घोटाले मामले में BDPO पूजा शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 06:01 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ब्लॉक की बीडीपीओ पूजा शर्मा को 2 दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूजा शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार यह घोटाला वर्ष 2022 में गांव मुंजेड़ी में हुआ था, जहां मात्र दो महीनों में विकास कार्यों के नाम पर खातों से 30 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। इस मामले की शुरुआत सदर थाना पुलिस में दर्ज एफआईआर से हुई थी, जिसकी जांच अब ACB कर रही है।
ACB ने पूजा शर्मा के साथ ठेकेदार हीरालाल को भी गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि यह घोटाला पृथला विधानसभा क्षेत्र में उस समय हुआ जब वहां नयनपाल रावत बतौर निर्दलीय विधायक कार्यरत थे। सूत्रों के अनुसार, एसीबी जल्द ही नयनपाल रावत से भी पूछताछ कर सकती है और उन्हें जांच में शामिल किया जा सकता है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द संभव है।