दक्षिण कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के छोरे ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 04:20 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित ISSF जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप - 2023  में 90 भारतीय निशानेबाज़ ने हिस्सा लिया। जहां फरीदाबाद के गांव दयालपुर के रहने वाले शुभम बीसला ने शूटिंग एयर पिस्टल 10 मीटर में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है। 

बताया जा रहा है कि शुभम बीसला के गांव पहुंचने पर गांव वासियों ने पगड़ी और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जब शुभम से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह आईएसएसएफ जूनियर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे कोच का सहयोग और माता-पिता के स्पोर्ट से ही मैंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं एशियन गेम्स में खेलूं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर नाम रोशन करूं।

वहीं ग्रामीण सुनील और शुभम की मम्मी की मानें तो शुभम ने विदेशी जमीन पर मुकाम हासिल किया है। हमें बहुत खुशी है कि मेरे बेटे ने गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया। आगे भी हम ऐसा चाहते हैं, ऐसे ही देश का नाम रोशन करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static