Faridabad Breaking: फरीदाबाद में फिर से विस्फोटक बरामद!, डीजीपी ओपी सिंह बोले- दिवाली की पटाखे पकड़े...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 06:50 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद में आज लगभग 50-60 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए। पहले खबर आई थी कि विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। हालांकि, बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह सामग्री पटाखे और शादी समारोहों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल था। इस मामले में डॉक्टर सोहल खान का पुलिस ने सेक्टर 56 के करीब की कॉलोनी से अरेस्ट किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सेक्टर 56 फरीदाबाद क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री मिली है। जिस बारे सूचित किया जाता है कि यह सामग्री शादी विवाह में चलने वाले पटाखे व उसका रॉ मैटेरियल है। इसका आतंकवादी गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है। फरीदाबाद पुलिस इसका खंडन करती है कृपया भ्रामक प्रचार ना करें।
वहीं, डीजीपी ओपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फरीदाबाद में दिवाली की पटाखे पकड़े गए हैं। ये कोई विस्फोटक की बरामदगी नहीं है। हरियाणा में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। एजेंसियां हाई अलर्ट पर है अफवाह ना फैलायें, ना इसपर विश्वास करें।
इससे पहले सोमवार को फरीदाबाद में एक किराये के कमरे से 2500 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद हुआ था, जो लगभग 50 बैगों में रखा गया था। लगातार कार्रवाई के तहत पुलिस ने दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। इस पूरे मामले में चार राज्यों से कुल आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से दो गिरफ्तारियां फरीदाबाद से हुई हैं, जिसमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है। एक आरोपी, जो स्थानीय मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था और कश्मीर का रहने वाला है, के दोनों कमरों से करीब 2900 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किया गया।