Faridabad: मीटर रीडर रवि कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल. एसीबी ने रिश्वत लेते किया था अरेस्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): फरीदाबाद एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किए तत्कालीन मीटर रीडर आरोपी रवि कुमार के खिलाफ चार्जशीट अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय में दर्ज किया है।

ये था मामला 

जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुर के निवासी द्वारा ए.सी.बी. फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी रवि कुमार, मीटर रीडर जिला फरीदाबाद द्वारा उसके घर पर लगे बिजली मीटर में उसके द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर उसके विरूद्व बिजली चोरी का केस दर्ज करवाने का भय दिखाकर उससे 11,000 रुपये नकद ले गया। अभी भी आरोपी द्वारा उससे 5,000 रुपये नकद बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है। 

शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी की फरीदाबाद टीम द्वारा आरोपी रवि कुमार, मीटर रीडर उपरोक्त को शिकायतकर्ता बलबीर सिंह से  5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आज केस में अनुसंधान पूर्ण होने उपरान्त आरोपी रवि कुमार, तत्कालीन मीटर रीडर, सब डिविजन डीएचबीवीएनएल छांयसा, जिला फरीदाबाद के विरूद्ध धारा 7, 13(1)(बी) सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट के तहत ए.सी.बी. फरीदाबाद द्वारा चार्जशीट अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय में दर्ज किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static