स्पा सेंटर में युवकों ने युवती को फर्श पर गिराकर किया ऐसा कांड, सभी लोग हो गए हैरान

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 05:32 PM (IST)

डेस्कः फरीदाबाद में मसाज को लेकर हुए विवाद में 8 से 10 युवकों ने स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों से जमकर मारपीट की। आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने पहले स्पा सेंटर के बाहर खड़े होकर युवतियों को गालियां दीं। जब युवतियों ने विरोध किया तो युवकों ने उन्हें थप्पड़ मारे और फर्श पर गिराकर लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। यह मामला फरीदाबाद की सेक्टर-81 स्थित पुरी हाई स्ट्रीट का है। इसका एक वीडियो भी शहर में वायरल हो रहा है।

स्पा सैंटर चलाने वाली ममता राजपूत ने बताया कि शनिवार को शाम 3 बजे तिगांव के रहने वाले 2 शख्स उनके स्पा सेंटर में मसाज लेने आए थे। दोनों युवकों में से एक ने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी। स्पा सेंटर के अंदर ही वह युवती से अभद्र भाषा में बात कर रहा था। युवती और उसमें बहस होने पर वहां मौजूद स्टाफ ने उसको बाहर निकाल दिया। वह बाहर जाकर भी गालियां देने लगा। उसने फोन करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया। जिस लड़की को वह गालियां दे रहा था वह स्पा सैंटर से बाहर निकल आई और युवकों को रोका। उसे डराने के लिए डंडा भी दिखाया लेकिन वह नहीं माना और गालियां देता रहा। 

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाईः पुलिस अधिकारी

बीपीटीपी थाना पुलिस अधिकारी अरविंद ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत नही दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static