सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी 85 झुग्गियों पर चला पीला पंजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:52 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी करीब 85 झुग्गियों को जिला प्रशासन ने आज तोड़ दिया है। जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद यह कार्यवाही की गई। जिला उपायुक्त ने नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस दल बल के साथ जमीन को खाली कराने के लिए भेजा था। 
PunjabKesari
नायब तहसीलदार ने बताया कि बल्लभगढ़ में गुड़गांव कैनाल के साथ सात करीब 85 ऐसी झुग्गियां थी जिन्होंने कृषि विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिन्हें सुचारु रुप से कार्रवाई करते हुए तोड़ा गया। पुलिस बल बल भी मौके पर मौजूद था। 
PunjabKesari
अधिकारियों का कहना है कि वह पहले जो विवाद झुग्गी में रहने वाले लोगों को नोटिस दे चुके हैं। जब नोटिस के बाद भी गुड़गांव कैनाल के साथ झुग्गियां नहीं हटाई तो पुलिस में प्रशासन के साथ मिलकर इन को हटा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static