300 रुपये मजदूरी के लिए मजदूर ने ठेकेदार को ब्लेड से काटा, नाजुक स्थिति में पीड़ित अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 06:29 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक मजदूर ने अपने ठेकेदार पर तेज धार ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में ठेकेदार बुरी तरह से घायल हो गया। दरअसल मजदूर ठेकेदार से अपनी दिहाड़ी के 300 रुपए मांग रहा था, लेकिन ठेकेदार ने उसे अगले दिन दिहाड़ी देने के लिए कहा।

इसी पर नाराज मजदूर ने अपने ठेकेदार पर तेजधार ब्लेड से हमला कर दिया। जिसके चलते उसके शरीर पर लगभग एक दर्जन जगह गहरे ब्लेड लगे हैं। ठेकेदार को गंभीर हालत में बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बात उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह वही ठेकेदार है, जिसे उसी के मजदूर ने दिहाड़ी न मिलने पर ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल ठेकेदार चंदन के मुताबिक वह फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक स्थित राजीव कॉलोनी में रहता है,  मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है। चंदन के मुताबिक  कुछ दिन पहले ही उसके पास एक विजय नाम का युवक काम करने के लिए आया था। चंदन पेंटिंग का ठेके पर काम लेकर पेंट करवाने का काम करता है।

उसने कुछ दिन पहले ही विजय को अपने पास काम पर रखा था। जिसके मात्र 200-300 रुपए दिहाड़ी बकाया थी। विजय बीते देर शाम उसके पास आया जो काफी नशे में था। अपने बकाया रुपए मांगने लगा इसके बाद चंदन ने कहा कि काम खत्म होने के बाद वह उसे कल पूरे पैसे दे देगा। इसी बात पर नाराज होकर विजय ने उस पर तेज धार ब्लेड से हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया।

घायल और लहूलुहान हालत में चंदन वहीं जमीन पर तड़प रहा था। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कोई चंदन की मदद के लिए आगे नहीं आया, तभी राजीव कॉलोनी के रहने वाले उनके पड़ोसी किशनलाल मौके पर आए। किशन लाल चंदन को ऑटो की मदद से उसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन चंदन के शरीर पर लगभग एक दर्जन काफी गहरे जख्म थे और खून काफी बह रहा था।   इसी के चलते इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने चंदन को प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static