पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदा, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 08:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी पुलिस से बचने से केएमपी फ्लाईओवर से नीचे कूदकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लेकर किसी वारदात करने की फिराक में घूम रहा है। जिस पर क्राइम ब्रांच ने मौके पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर केएमपी फ्लाईओवर से नीचे कूद गया। जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम निवासी गांव मुरादबंस, जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया और उससे एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस व एक बाइक बरामद कर उसके खिलाफ फर्रुखनगर थाना में केस दर्ज लिया। पुलिस आरोपी के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर आगामी पूछताछ करेगी। आरोपी पर मारपीट करने, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत दो केस गुरुग्राम में दर्ज हैं।