हरियाणा में खुले में ये दुकान चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, जाना पड़ सकता है जेल !

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 12:25 PM (IST)

डेस्कः नगर निगम फरीदाबाद ने खुले में मांस बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह कदम नागरिकों की शिकायतों के बाद उठाया गया है। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में यह मुद्दा सामने आया, जहां नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने इन मामलों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  

खुले में मांस बिक्री पर रोक

शिकायत निवारण शिविर में खुले में मांस बेचने की शिकायतें भी सामने आईं। इन पर कार्रवाई के लिए भी आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल साफ-सफाई के स्तर को प्रभावित करती हैं बल्कि पब्लिक हेल्थ के लिए भी खतरनाक हैं। नगर निगम इस समस्या को हल करने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाएगा।  

गैरकानूनी हफ्ता बाजारों पर सख्ती

इसके अलावा फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से चलने वाली अवैध साप्ताहिक बाजारों के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं हैं। इन शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि ये बाजार सरकारी जमीन पर कब्जा करके संचालित हो रहे हैं और इससे ट्रैफिक में रुकावट हो रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन अवैध बाजारों का संचालन करने वाले और इसमें सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।  

इन समस्याओं पर भी दिया गया ध्यान
  
शिकायत निवारण शिविर के दौरान पानी की कमी, सीवेज की समस्याएं, स्ट्रीट लाइटिंग, और संपत्ति की पहचान जैसे दूसरे मुद्दे भी उठाए गए। आयुक्त ने इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।इस मौके पर आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने कहा कि हम सार्वजनिक असुविधा और गैरकानूनी दूकानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अवैध बाजार और खुले में मांस बिक्री को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static