फरीदाबाद: पुलिस ने OYO होटल पर की छापेमारी, दो नाबालिग छात्र और छात्रा को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 10:23 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में महिला आयोग की चेयरमैनपर्सन की शिकायत पर पुलिस ने ओयो होटल में छापेमारी की। इस दौरान नाबालिग छात्र और छात्रा को पकड़ा गया। ये बच्चे होटल में कमरा लेने के लिए आए थे। पुलिस होटल मालिक को भी गिरफ्तार करके मामले की छानबीन कर रही है।
इस मामले में इस्पेक्टर माया का कहना है कि ये बच्चे स्कूल से बंक मारकर ओयो होटल में कमरा लेने पहुंचे थे। पूछताछ में छात्र ने कहा कि वह स्कूल से आया है,जबकि छात्रा ने बताया कि वह घर से आई है, लेकिन उसके परिजनों को यह नहीं पता कि वह ओयो में गई है। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया जाएगा और इस बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी। साथ ही कहा कि होटल मालिक और मैनेजर पर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि उन्होंने बच्चों को कमरा दिया है, यह बहुत ही गलत है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)