फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने पर 368 मामले किए दर्ज, 459 को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 09:54 AM (IST)

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने  बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और नियमों की अवहेलना करने के आरोप में अबतक 368 मामले दर्ज किए हैं और 459 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने दवाओं की कालाबाजारी करने के आरोप में 10 तथा ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के इल्ज़ाम में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो 459 लोगों में ही शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मास्क न लगाने पर 34,494 लोगों का चालान किया है और उनपर एक करोड़ उन्होंने बताया कि पुलिस ने मास्क न लगाने पर 34,494 लोगों का चालान किया है और उनपर एक करोड़ 72 लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 


पुलिस आयुक्त के मुताबिक, कोविड ड्यूटी में तैनात 346 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 181 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर वापस अपनी ड्यूटी पर आ चुके हैं। इस बीच फरीदाबाद के उप सिविल सर्जन डॉ रामभगत ने बताया कि पिछले चौबीस घण्टों के दौरान यहां चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 186 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 690 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2390 है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static