रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को खूब भा रहा डाक विभाग का खास लिफाफा

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 04:24 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन को लेकर विशेष व्यवस्था की है। इस दौरान बहन अपने भाइयों के लिए दूर-दूर से राखी भेजती है, ऐसे में राखी को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए डाक विभाग ने इस अटूट बंधन राखी के लिफाफे तैयार किए हैं। डाक विभाग में मैनेजर रविदत्त यादव ने बताया की यह लिफाफा वाटर प्रूफ है। इस लिफाफे का गुलाबी रंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं। इसकी कीमत 10 रुपए  है, जिसकी खरीदारी डाकघरों में शुरू हो गई है। यह लिफाफा हर डाकघर में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह लिफाफा 40 से 50 रुपए में बेचा जा रहा है।


अपने भाईयों से दूर रहने वाली बहनों के लिए डाक विभाग के ये लिफाफे बहन-भाइयों के  इस रिशते के लिए एक खुशखबरी है। लिफाफे खरीद रही एक महिला ने बताया कि यह डाक विभाग की तरफ से अच्छी पहल की गई है। इस लिफाफे में हम अपने भाइयों को दूर-दूर राखियां भेजते हैं। इसमें हमारी राखियां सुरक्षित रहेंगी। इसकी कीमत 10 रुपए रखी गई है। हमें यह लिफाफा काफी पसंद आ रहा है। इस लिफाफे का रंग गुलाबी है और लिफाफे पर अच्छा राखी का डिजाइन बनाया हुआ है, जो हमें काफी पसंद आ रहा है।
 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static