झज्जर में रिश्तों का कत्ल, भाई ने सगी बहन को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:49 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव बेरी में रविवार को रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था। जहां भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी विवेक उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी को पुलिस द्वारा आज अदालत में पेश किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एसीपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून को बेरी के बैठान पाना पुलिस को लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक लड़की का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चाचा जितेंद्र के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मृतका का झज्जर के नागरिक अस्पताल में बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया था। फिलहाल आरोपी विवेक पुत्र बिजेंद्र को निवासी बेरी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)