यात्रियों के लिए बुरी खबर, 7 से 16 जनवरी तक फरीदाबाद और पलवल के लोगों की बढ़ेगी मुश्किल...ये है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:02 PM (IST)

फरीदाबाद: दिल्ली डिवीजन के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (रेलवे लाइन की मरम्मत) का काम शुरू होने से फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मेट्रो की सुविधा बल्लभगढ़ तक ही है. ऐसे में पलवल से दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइनों की मरम्मत का कार्य 26 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 16 जनवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से नहीं हो सकेगा।इसका असर पांच शटल ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा जिन्हें अगले महीने 7 से 16 जनवरी तक बंद कर दिया जाएगा।

 सभी प्रभावित ट्रेनों की सूची के मुताबिक, 7 से 16 जनवरी तक 04408 शटल, 04410 शकूर बस्ती पलवल शटल, 04445 पलवल शकूर बस्ती शटल, 04915 बल्लभगढ़ शकूर बस्ती और 04421 पलवल शकूर बस्ती शटल नई दिल्ली से आगे कैंसिल रहेंगी। वहीं, 04437 पलवल शकूर बस्ती शटल को 120 मिनट तक रोककर चलाया जाएगा। शकूर बस्ती से मथुरा जाने वाली 04446 शकूर बस्ती-मथुरा शटल 7 से 16 जनवरी तक शकूर बस्ती से न चलकर नई दिल्ली से शुरू होकर मथुरा तक जाएगी. वहीं, 04410 और 04421 शटल ट्रेनें दिल्ली से ही वापस कर दी जाएंगी। इसके अलावा, 14437 पलवल-शकूर बस्ती शटल को दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static