किसान व मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं : शैलजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 08:43 AM (IST)

कैथल : कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जो सरकार सत्ता के नशे में अहंकारी होकर किसानों व मजदूरों का शोषण कर रही है उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। कैथल में स्व. शमशेर सिंह सुर्जेवाला की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आई शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश का किसान पिछले लगभग 2 महीने से सड़कों पर बैठा है, लेकिन सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। केवल बैठकों के नाम पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है और अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलना यह साबित करता है कि भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है।

केंद्र की मोदी सरकार केवल चंद पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। वह दिन दूर नहीं जब सरकार सभी सरकारी इमारतों को बेचने के साथ सभी सरकारी योजनाओं को प्राइवेट कर देगी। उनके साथ उपस्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुर्जेवाला ने कहा कि कृषि कानून केवल 62 करोड़ किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों के खिलाफ ही नहीं बल्कि पूरे जनमानस के खिलाफ है।  इसके साथ-साथ जिस दिन 3-4 बड़े उद्योगपतियों के हाथ खेती का 25 लाख करोड़ रुपए चला गया उस दिन पूरी तरह से आमजन मानस तबाह हो जाएगा। हर हाल में सरकार को यह काले कानून वापस लेने होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static