फरीदाबाद में किसान ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट के आधार पर पार्षद समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 09:58 AM (IST)
फरीदाबाद : अनंगपुर गांव निवासी एक किसान का शव रविवार सुबह कांत एन्क्लेव के जंगल में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने पार्षद व उसके भाई सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात लिखी है। किसान ने मरने से पहले करीब 20 मिनट की वीडियो भी बनाई है जिसमें आरोपियों द्वारा परेशान करने की बात कही है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर भाजपा नेता सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना सूरजकुंड में अनंगपुर घाटी तला मोहल्ला निवासी अजयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उनका बड़ा भाई जयपाल 27 दिसंबर को घर से कह कर गए थे कि वह देवेंद्र, गजेंद्र, जयपाल उर्फ जग्गे, विकल व दिनेश उर्फ डीके से मिलने जा रहे हैं। इन पर उनकी जमीन की बकाया धनराशि है और यह उसे बहुत दिनों से बहका रहे हैं, जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। उनके भाई शाम तक घर लौट कर वापस नहीं आए तो भतीजा निखिल ढूंढते हुए कांत एन्क्लेव के जंगल में पहुंच गया। वहां देखा कि भाई जयपाल पेड़ पर फंदा बनाकर लटका हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को नीचे उतारा। परिवार को किसान की जेब एक सुसाइड नोट मिला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)