Haryana: धरने के 35वें दिन किसान की मौत, सीने में हुआ दर्द और...
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:48 PM (IST)
डेस्क: अखिल भारतीय किसान कमेटी के बैनर तले बालसमंद सब डिविजन कार्यालय पर चल रहे धरने के 35वें दिन वीरवार को महापंचायत के दौरान बालसमंद के किसान रामकुमार (74) की हृदयघात से मौत हो गई। किसान कमेटी ने उन्हें शहीद का दर्जा देने और परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
बारिश के बाद जलभराव से खराब फसलों के मुआवजे और बीमा क्लेम सहित कई मांगों को लेकर किसान धरनारत हैं। वीरवार को कमेटी ने महापंचायत बुलाई थी जिसने क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए। कमेटी प्रधान संदीप धीरनवास ने बताया कि रोजाना धरने में शामिल होने वाले किसान रामकुमार लौरा के सीने में शाम करीब चार बजे अचानक दर्द हुआ और वे पीछे की तरफ गिर गए।
उन्हें तत्काल निजी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रामकुमार के दो पुत्र हैं जिनमें से एक किसान है और तीन बेटियां हैं जो विवाहित हैं। रामकुमार 15 एकड़ भूमि पर कृषि करते थे।