MP रामचंद्र जांगड़ा बोले- किसान आंदोलन में हरियाणा में बढ़ा नशा, किसान नेता पंढेर ने किया पलटवार
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 05:27 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा से बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है। इसको लेकर किसान भड़क गए हैं। दूसरी ओर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने भी भाजपा सांसद राम चंदर जांगड़ा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। रामचंद्र जांगड़ा को इस ब्यान पर माफी मांगनी चाहिए। साथ में पंढेर ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि रामचंद्र जांगड़ा को बीजेपी से बाहर निकाल दें। अगर राम चंदर को पार्टी से बाहर नहीं निकालते हैं, तो उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
इसके अलावा किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमारे पास बहुत से किसान संगठन हैं। केंद्रीय एजेंसियों को इस चीज का ध्यान देना चाहिए कि वह किसानों को कमजोर करने की कोशिश ना करें। पंजाब के लोग आज भी हमारे साथ हैं। हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं और हमारी जीत होगी जैसे पहले आंदोलन में जीत हुई थी।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा का बयान
बता दें हरियाणा से बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल, जांगड़ा ने कहा था कि पहली बार हुए किसान आंदोलन के बाद हरियाणा में नशा बढ़ा है। किसान नशे के सौदागर और कसाई हैं। हरियाणा के युवा अब नशे की चपेट में आने लगे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान टिकरी और सिंघु बॉर्डर के गांवों से 700 लड़किया भी गायब हुई हैं। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि युवाओं को बहकाने वाले और राज्य को नुकसान पहुंचाने वाले आंदोलन से दूर रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)