किसान संगठनों ने फिर से प्रदर्शन करने का किया ऐलान, 20 मार्च को लाखों की संख्या में दिल्ली करेंगे कूच

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 03:28 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): दिल्ली में कूच के बहाने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में किसान शक्ति प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने ऐलान किया है कि 20 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई राज्यों से किसान जुटेंगे।   

पूर्व कैप्टन रणधीर चहल ने बताया की एमएसपी पर कानूनी गारंटी, किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेने के लिए दिल्ली कूच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ये सोचती है कि संयुक्त किसान मोर्चा टूट गया है और किसान बिखर गए है, लेकिन किसान आज भी एकजुट है।

किसान नेता रवि आजाद ने बताया की किसान अपनी मांगो को लेकर पीछे नहीं हटेंगे। सरकार अब भी पुरानी मांगो को लेकर गंभीर नहीं है,लेकिन अपनी तैयारियों में जुटे है। साथ ही उन्होंने टिकैत परिवार को मिली धमकी पर कहा की उनके पूरे परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए और कुछ गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी भी सरकार की होगी।

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static