कुरुक्षेत्र में 300 साल पुराने 200 बर्तन गायब, विरासत हेरिटेज विलेज से 20 लाख की चोरी, पुराने ड्राइवर पर शक

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 09:33 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के उद्देश्य से जीटी रोड स्थित मसाना गांव में बनाए जा रहे विरासत हेरिटेज विलेज से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का कीमती पुरातन सामान चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों ने पीतल, कांसा और तांबे के 75 से 300 साल पुराने करीब 200 बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। 

पुराने ड्राइवर पर चोरी का शक

इस मामले में हेरिटेज विलेज के संचालक एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. महा सिंह पुनिया ने अपने पुराने ड्राइवर पर चोरी का शक जताया है, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. पुनिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे हरियाणा की प्राचीन संस्कृति और ग्रामीण जीवनशैली को सहेजने के लिए देशभर के गांवों में घूम-घूमकर यह ऐतिहासिक सामान खरीदकर लाए थे। यह सभी बर्तन आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से रूबरू कराने के लिए हेरिटेज विलेज में सुरक्षित रखे गए थे। चोरी किया गया सामान 8 एकड़ में बन रहे विरासत हेरिटेज विलेज के गोदाम के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में रखा था, जहां से चादरें उखाड़कर और एक ट्रंक का ताला तोड़कर चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

300 साल पुराना सामान चोरी 

चोरी हुए सामान में 300 साल पुराने मुगलकालीन करीब 20 सुराही, 150 साल पुराने पीतल के 30 टोकने, 90 साल पुराने पीतल की 8 प्रेस, 100 साल पुराने पीतल के 2 बाट, 20 टोकनी, 5 केतली, कांसे के 20 बर्तन, 75 साल पुराने पीतल के कढ़ाई वाले 70 गिलास, 100 साल पुराने पीतल की 10 बोतलें और 5 दीये शामिल हैं। डॉ. पुनिया के अनुसार कुछ समय पहले गोदाम से एक पीतल का बाट गायब हुआ था, जिस पर शक होने के बाद उन्होंने ड्राइवर रोहित को नौकरी से हटा दिया था। इसके बाद भी आरोपी लगातार कर्मचारियों को फोन कर लोकेशन पूछता रहा, जिससे शक और गहरा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी के खुलासे का दावा भी किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static