मांगों को लेकर किसान संगठन चढूनी के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 01:56 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक):  आज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर किसानों ने सोनीपत छोटू राम धर्मशाला से लेकर लघु सचिवालय तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार के उन आदेशों की प्रतियां जलाई जिनमें सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि किसानों की शामलात भूमि को अधिग्रहण कर सरकार के नाम कर दिया जाएगा। 

किसान नेता वीरेंद्र पहल और सत्यम अग्रवाल ने कहा कि सरकार एक ऐसा अधिनियम लाकर किसानों के पुरुखो की जमीन अपने नाम करा रही है जो कि बिल्कुल गलत है। हमारी शामलात भूमि हमारे पूर्वज हमें देख कर गए थे और हमने इसके लिए अंग्रेजों को भी टैक्स दिया है, लेकिन सरकार अब उस जमीन को अपने नाम कराने की सोच रही है। किसान नेताओं ने कहा कि बेमौसम बरसात के चलते हरियाणा के किसानों को बहुत भारी नुकसान हुआ है और हमारी सरकार से मांग है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static