किसान आंदोलन को खत्म हुए 1 साल हुआ पूरा, प्रदर्शन कर बोले किसान- सरकार ने जो वादे किए उन्हें नहीं किया पूरा
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 04:22 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : किसान आंदोलन को समाप्त हुए आज पूरा एक साल हो गया है। किसानों के अनुसार सरकार ने जो वायदे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है इसलिए आज कैथल के लघु सचिवालय में किसान प्रदर्शन कर विजय दिवस मना रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि उन्होंने कुर्बानियां देकर यह आंदोलन किया था और आज के दिन देश के प्रधानमंत्री ने देशहित में तीन कृषि कानून को वापस ले लिया था और किसानों से वादा किया था कि जो उनकी मुख्य मांगे हैं जैसे एमएसपी पर कानून संशोधित बिजली बिल वापस व आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज के मामले वापस लिए जाएंगे और लखीमपुर खीरी के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा परंतु सरकार ने कोई वायदा पूरा नहीं किया। इसलिए अब इस आंदोलन को दोबारा शुरू करेंगे और इसी कड़ी में 26 नवंबर को चंडीगढ़ में राज्यपाल का घेराव कर ज्ञापन देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)