NH-44 पर शुरू हुआ किसानों का लंगर, 24 को प्रदेशभर में सड़कें घेरने की चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 11:38 PM (IST)

शाहाबाद(रणदीप): धान की खरीद शुरू किए जाने की मांग को लेकर किसानों का धरना अभी भी जारी है। किसानों के प्रदर्शन से यातायात बाधित हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। वहीं किसानों ने लंगर भी शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के चढूनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं हो जाती है। तब उनका धरना जारी रहेगा।
उन्होंने ये भी कहा कि अब चाहे लाठी मारों या फिर जेलों में बंद करो। हम पीछे हटने वाले नहीं है। चढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खरीद शुरू नहीं हुई तो कल 24 सितंबर को पूरे हरियाणा की सड़कों को जाम करेंगे। जिसकी जिम्मेदार खुद सरकार होगी। इसके साथ ही चढूनी ने किसानों से अपील की है। वे अन्य किसानों को यह संदेश दें कि ज्यादा से ज्यादा किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर कल के लिए तैयार रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)