संयुक्त मोर्चे की अहम बैठक जारी, सरकार से नाराज किसान ले सकते हैं बड़ा फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 12:58 PM (IST)
 
            
            सोनीपत(पवन राठी): किसान आंदोलन की अगली रणनीति को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक जारी है। किसानों द्वारा गठित 5 सदस्यीय कमेटी को सरकार की ओर से बातचीत का कोई निमंत्रण नहीं मिला, जिसे लेकर किसानों में रोष है। ऐसे में कमेटी के सभी सदस्यों ने सिंघू बॉर्डर पर आपात बैठक की। कमेटी के सदस्यों ने सरकार के रवैये को शर्मनाक बताया है। किसान नेता डॉक्टर दर्शनपाल ने बयान देते हुए कहा है कि किसानों में बहुत ज्यादा गुस्सा है। उनका का कहना दोबारा ट्रेक्टर मार्च किया जाए।
सिंघू बॉर्डर पर बैठक के बाद पत्रकारों को कमेटी सदस्य युद्धवीर सिंह, गुरनाम चढूनी, शिवकुमार कक्का व अशोक धावले ने कहा कि अभी तक उनके पास सरकार से बातचीत का कोई निमंत्रण नहीं आया है। ऐसे में अब आज हो रही बैठक में अहम निर्णय लिया जाएगा।  
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            