Breaking: पंचकूला में ट्रैक्टर से किसानों ने तोड़े बैरिकेड तो पुलिस ने भांजी लाठियां
punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 04:01 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा में धान की खरीद शुरू न होने से किसानों में आक्रोश है। प्रदेश में कई जगहों पर आज किसान सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी बीच पंचूकला में प्रदर्शन के दौरान जब किसानों ने ट्रैक्टरों से बैरिकेड तोड़े तो पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी।
पुलिस ने दावा किया है कि किसानों ने पुलिस कर्मचारियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की जिसके चलते उन पर लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। जिसको देखते हुए पंचकूला एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग कर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)