किसानों को नहीं मंजूर 10 रुपए गन्ना बढ़ोतरी का भाव, आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 04:08 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : लंबे इंतजार के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने के रेट में 10 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया है। जो किसानों को मंजूर नहीं है। किसानों ने अपने निर्धारित आंदोलन के तहत आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर यात्रा निकाली और मनोहर सरकार का पुतला जलाया।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का कहना है कि मनोहर सरकार ने 10 रुपए की बढ़ोतरी करके किसानों के साथ मजाक किया है। उन्होंने कहा कि पहले से जारी आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि आगामी रणनीति तैयार करने के लिए कल सैनी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में विशेष मीटिंग बुलाई गई है जिसमें सभी शुगर मिलों के क्षेत्र के पांच पांच प्रतिनिधि भाग लेंगे।
वहीं किसान नेता मंदीप रोडछप्पर ने बताया कि यमुनानगर में ट्रैक्टर ट्राली यात्रा निकाल कर मनोहर सरकार का पुतला जलाया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंदोलन जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)