फसल मुआवजे को लेकर भाकियू ने की महापंचायत, कहा- मांगे नहीं मानी तो हरियाणा सचिवालय का करेंगे घेराव

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 07:11 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : नई अनाज मंडी में फसलों के खराबी को लेकर सरकार द्वारा शर्तें थोपते हुए 80 प्रतिशत किसानों का मुआवजा काटने सहित कई मांगों को लेकर भाकियू ने किसान पंचायत की। इस महापंचायत में कई अहम फैसले लिए गए। किसानों ने महापंचायत के बाद नई अनाजमंडी से लघु सचिवालय तक ट्रैक्टर रैली निकालकर रोष जताया। साथ ही लघु सचिवालय परिसर में बवाल काटते हुए सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो हरियाणा से हजारों किसान ट्रैक्टरों से चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय का घेराव करेंगे।

PunjabKesari

चरखी दादरी की नई अनाजमंडी में भाकियू लोशक्ति संगठन के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसान संगठनों ने एकजुट होते हुए किसानों की मांगों पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। महापंचायत के बाद सैंकड़ों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ रोष रैली निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां किसानों ने प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आने पर काफी बवाल भी काटा। बाद में एडीसी जयेंद्र छिल्लर को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।

भाकियू नेता जगबीर घसोला व लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप हुड्‌डा ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार ने फसलों के खराबे की घोषणा करने के बाद भी किसानों को उनके हक का मुआवजा नहीं मिला। सरकार ने मुआवजा वितरण को लेकर किसानों पर कई प्रकार की शर्तें थोप दी हैं। जिसके चलते 80 प्रतिशत किसानों को मुआवजा नहीं मिला। अगर ऐसा ही रहा तो हरियाणा के किसान खेतों की बजाये अपने ट्रैक्टरों को चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय लेकर पहुंचेंगे और अपने हक को लेकर बड़ा संघर्ष करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static