आंदोलन: गर्मी के सीजन में होने वाली पानी की किल्लत का किसानों ने निकाला हल

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 08:22 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है और अब किसानों ने गर्मी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पानी की किल्लत को दूर करने का भी तरीका निकाल लिया है। सिंघु बॉर्डर पर किसान अब बोरवेल लगा रहे हैं, ताकि उन्हें पानी की किल्लत ना हो। 

किसानों का कहना है कि गर्मी में पानी की जरूरत बहुत ज्यादा है, क्योंकि गर्मी में नहाना भी बहुत ज्यादा पड़ता है और कपड़े धोने नहाने और बर्तन धोने वह लंगर में पानी ज्यादा चाहिए, इसीलिए बोरवेल लगा रहे हैं। उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर कई जगह बोरवेल लगा दिए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होंगे उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने कहा कि गवर्नमेंट तो चाहती है कि किसान यहां से चले जाएं। पानी की किल्लत को देखते हुए हमने खुद पानी की व्यवस्था की है और बोरवेल लगाने शुरू किए हैं। इन्हीं के जरिए अब हम पानी की पूर्ति करेंगे। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static