Kisan Andolan 2.0: दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान, अंबाला शंभू बॉर्डर पर हलचल तेज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 10:54 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : किसान आंदोलन को लेकर अब गहमागहमी तेज हो गई है। हरियाणा के अंबाला में शंभु बॉर्डर पर अब किसान जुटने लग गए हैं। किसानों ने दिल्ली कूच कर दी है। हालांकि किसान यहां ट्रैक्टर और पैदल पहुंच रहे हैं। शंभु बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। यहां पर तैनात जवान मुस्तैद हो गए हैं। टीयर गैस वाली गन्स लेकर जवान सतर्क हो गई है। किसान यहां पर पानी के टैंकर भी लेकर पहुंचे हैं। किसान भी तैयारी के साथ पहुंच रहे हैं। 

PunjabKesari

मौके पर लेंगे फैसला 

किसानों ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि वह सरकार से टकराव नहीं चाहते हैं और हम शांति से प्रोटेस्ट करेंगे।‘पुलिस और फौज वाले भी हमारे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया हमारी छवि ना बिगाड़े। राजनीति करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी से नहीं हैं। ना बीजेपी, ना कांग्रेस और ना लेफ्ट से हैं। कांग्रेस भी कई साल से हमारी समस्या नहीं सुलझा पाई। उन्होंने कहा कि वह बॉर्डर पर क्या करेंगे, ये फैसला मौके पर लेंगे’।उन्होंने कहा कि पांच घंटे तक सरकार से वार्ती चली लेकिन कुछ नहीं हुआ। 

PunjabKesari

हरियाणा-पंजाब और दिल्ली के बॉर्डर सील


बता दें कि इससे पहले किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा के शंभू, खनौरी, के अलावा हरियाणा और दिल्ली के सिंघु, टिकरी समेत सभी बॉर्डर सील किए जा चुके हैं। जहां सीमेंट के स्लैब, कंटीली तारें, कीलें लगाने के साथ खुदाई की गई है।

PunjabKesari

दिल्ली में लगाई गई धारा 144 

वहीं किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली में भी धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली में भीड़ जुटाने, लाउडस्पीकर और ट्रैक्टरों की एंट्री बैन कर दी है। इसके साथ हथियारों से लेकर लाठी-पत्थर भी दिल्ली में नहीं ले जाने दिए जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static