किसान भवन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए SP से मिले किसान, 9 अप्रैल को होगी महापंचायत

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 05:04 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला पानीपत ने शुक्रवार को कथित  किसान भवन कब्ज़ा काडं के खिलाफ 9 अप्रैल को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पानीपत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन गाँवों का दौरा कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने की अपील की। वहीं जिला पुलिस कप्तान अजित शेखावत से मिलकर मौजूदा स्थिति और होने वाली पंचायत की वजह के बारे बताया। ज़िले से बाहर के लोगों की एंट्री ना हो पाये, इसलिये ID कार्ड आधार कार्ड या वोटर कार्ड आदि को देखकर ही किसान भवन में अंदर जाने को लेकर प्रशासनिक सहयोग की मांग की और पुलिस द्वारा किसानों को उचित आश्वासन दिया गया।

भाकियू ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि पिछले लगभग 40 सालों से बने हुए किसान भवन पर मौजूदा प्रधान सोनू मालपुर कब्ज़ा करने की मंशा पाले हुए हैं और इस षड़यंत्र को कार्यकाल बढ़वाने के नाम पर सफल करना चाहता है। जिसकी वजह से किसान भवन का अस्तित्व खतरे में है और कब्ज़ा करने की कोशिश के खिलाफ समाज में आक्रोश है। अगर किसान भवन को कब्ज़ा होने से बचाना है तो सभी को इकट्ठे होकर 9 अप्रैल को किसान भवन में होने वाली किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना होगा और किसान भवन कब्ज़ा मुक्त करवा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोनू मालपुर भी समय रहते समाज से मांफी मांग ले क्योंकि समाज से बढ़कर कुछ नहीं होता।

भाकियू लीगल सेल के ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट संदीप सिंहरोहा ने कहा कि किसान भवन पानीपत को किसान समाज अपने मंदिर की तरह मानता है, क्यूंकि किसान भवन को बनाने को लेकर हमारे बड़े-बुजुर्गों ने काफी संघर्ष और खून-पसीने से बनाकर खड़ा किया है। लेकिन ये सोनू मालपुर नामक व्यक्ति अपनी गुंडई और ओच्छी सोच की वजह से इसपर कब्ज़ा करना चाहता है और धीरे-धीरे कार्यकाल बढ़ाने की बात करके इसको हथियाना चाहता है, जिसे किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जायेगा। बल्कि पंचायत में किसान बड़ा फैसला लेने पर मज़बूर होंगे। पंचायत को सफल बनाने के लिये जिला बार एसोसिएशन, खापों व अन्य सामाजिक संगठनों से भी इस बारे समर्थन की अपील की।

किसान नेताओं की मानें तो पिछले कई दशकों से किसान भवन का प्रधान हर बार अलग-अलग ब्लॉक से 2-2 साल के लिये बनाया जाता है। ताकि इस भवन पर व्यक्ति विशेष का कब्ज़ा ना हो सके। हमारे बड़े-बुजुर्गों द्वारा काफी सोच समझकर इसको लागू किया गया था। लेकिन मौजूदा किसान भवन का प्रधान सोनू मालपुर ने 1 अप्रैल को पानीपत किसान भवन में धक्काशाही करते हुए इसका कार्यकाल 5 साल करने की घोषणा करके पूरे ज़िले का मजाक उड़ाया है, जो कि बहुत निंदनीय और शर्मनाक बात है। किसानों द्वारा पूरे जिले की पंचायत में 1 फ़रवरी 2022 को ये फैसला लिया गया था कि किसान भवन में हर साल होने वाली जयंती पर किसी भी राजनेता को नहीं बुलाया जायेगा, लेकिन अब सोनू मालपुर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिये इस फैसले को बदलने की कोशिश कर रहा है।

इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह कुण्डू, युवा जिला अध्यक्ष नदीम ग़ुज्जर, आनंद जागलान, ब्लॉक समिति मेंबर निशान बिंझोल, मराठा भीम सिंह, होशियार सिंह कवि, रामबीर झटटीपुर, करतार नंबरदार, सत्ता शाहपुर आदि किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static