मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर फतेहाबाद के किसान लामबंद, 20 सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 01:42 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जनपद में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे को लेकर किसान संगठन भी लामबंद हो गए हैं। किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। इसी को लेकर किसान फतेहाबाद के सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। किसानों का कहना है कि बीते दिनों आई बाढ़ के कारण उनकी फसलें और घर बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन उन्हें तुरंत राहत नहीं दी जा रही। इन सभी मांगों को लेकर किसानों ने 20 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया है, जो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दिया जाना है।
किसान नेता जरनैल सिंह मालवाला का कहना है कि उनका प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहता है। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन को भी जानकारी दे दी है। किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें तुरंत राहत प्रदान करे। इसी को लेकर किसान लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)