Haryana : हरियाणा के इन गांवों के Farmers को मिलेगा मोटा फायदा, सरकार ने तैयार किया ये खास Plan

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 03:30 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा प्रदेश में भी सड़कों का जाल सा बिछ रहा है। इससे आमजन को भी फायदा मिल रहा है। अब इसी कड़ी में हरियाणा राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक और लंबी चार लेन की सड़क का प्रस्ताव जमीन पर दिखाई दे रहा है। हरियाणा प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने भी डबवाली से पानीपत तक इस चार लेन की सड़क के प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के लिए कमर कस ली है। 

 
आपको बता दें कि हाल ही में इसका रोडमैप तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई है। शहरों से गुजरने वाली इस चार लेन की सड़क के निर्माण से पहले आवश्यक सर्वेक्षण सहित अन्य सभी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी की जाएंगी। बता दें कि करीबन 300 किलोमीटर के प्रस्तावित चार लेन के लिए भूमि अधिग्रहण के बड़े मुद्दे को देखते हुए, अधिकारी अब अनुमानित लागत के लिए जिलावार मसौदा तैयार कर रहे हैं।

सिरसा जिले राजस्थान पंजाबी सीमा पर पड़ने वाले डबवाली से पानीपत तक चार लेन की सड़क बनाना चाहते हैं। यह फोरलेन प्रदेश के वंचित शहरों को बेहतर सड़कें प्रदान करेगा, जिसके लिए लोग लंबे वक्त से इसकी मांग कर रहे हैं। हाल ही में हुई विभाग के अधिकारियों की बैठक में प्रस्तावित 300 किलोमीटर लंबी परियोजना के तौर-तरीके तय किए गए। बताया जा रहा है कि यह सड़क 14 से अधिक शहरों को जोड़ेगी। अब अगर सरकार इलाके के लोगों की मांग के हिसाब से फोरलेन बनाएगी तो उसे पूरा फायदा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static