खिलाड़ियों की रिहाई के लिए किसानों ने खोला मोर्चा, खटकड़ टोल प्लाजा को करवाया फ्री
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 08:35 PM (IST)
उचाना(प्रदीप): दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुश्ती खिलाड़ी और किसान नेताओं को रिहाई की मांग को लेकर खटकड़ टोल को किसानों ने फ्री करवा दिया है। किसानों ने टोल पर साढ़े पांच बजे से टेंट लगाया है।
बता दें कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि अंग्रेजों का झलक उन्हें दोबारा से देखने को मिली है और वह दोबारा से आंदोलन भी कर सकते हैं। किसानों का कहना है कि जब तक कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जाता,तब तक वह टोल पर बैठे रहेंगे।
वहीं टोल प्लाजा पर बैठी महिलाओं ने बृजभूषण सिंह को फांसी देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें थाने में रखा गया और उनके फोन तक छिन लिए गए। वहीं पूनम कंडेला ने खिलाड़ियों के कपड़े फाड़े जाने का भी आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि आंदोलन की जो भी चिंगारी सुलगेगी। इसका जिम्मेदार खुद बीजेपी सरकार होगी। वहीं एडवोकेट जितेंद्र बड़ा फैसला लेते हुए किसानों के मुकदमे को फ्री में लड़ने का फैसला लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)