महापंचायत कर किसानों ने SDM से मनवाई ख़राब फसलों के गिरदवारी की मांग

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:06 PM (IST)

डबवाली (संदीप कुमार): उखेड़ा रोग और भारी बारिश से डबवाली के गांवों में तबाह हुई नरमे की फसलों के नुक्सान की विशेष गिरदावरी की मांग को लेकर पांच गांवों के किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में किसानों का नेत्तृव पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल के पोते रवि चौटाला ने किया। रवि चौटाला ने महापंचायत में किसानों के बीच पहुंचे एस.डी.एम. से कहा कि डबवाली उपमंडल में आने वाले करीब 40 से 50 गांवों की नरमें की फसल पूरी तरहां से बर्बाद हो गई है। इन सभी गांवों में फसलों की विशेष गिरदवारी करवाई जाए। गिरदावरी में किसानों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं चलेगा। गिरदवारी में अगर पटवारी नुक्सान का आंकलन कम लिखेगा तो किसान उसे नहीं मानेगा।

मौके पर एस.डी.एम. तहसीलदार, पटवारी किसान की नरमें की खराब हुई फसल का मुआयना करे। रवि चौटाला ने कहा कि जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं करवाया उसे भी मुआवजा मिले। किसानों की तरफ से रवि चौटाला ने एस.डी.एम. के समक्ष तमाम मांगें रखी। जिस पर एस.डी.एम. ने किसानों को आश्श्वासत किया कि खराब हुई नरमें की फसल के नुक्सान की विशेष गिरदवारी के लिए वे कल ही तहसीलदार को आदेश दे देंगे। जबकि किसानों की अन्य मांगे वे सरAकार तक पहुंचा देंगे। गांव अबूबशहर के पंचायत घर में हुई इस महापंचायत में अबूबशहर के अलावा, राजपुरा, सुकेराखेड़ा, लोहगढ़, सक्ताखेड़ा के किसानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static