''हमारी जमीन जबरन पोर्टल पर डाली...'', जींद में IMT के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:48 PM (IST)

जींंद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले में आज हजारों किसानों ने औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) के विरोध में लघु सचिवालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। लगभग 700 ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे किसानों ने सरकार की जमीन अधिग्रहण नीति के खिलाफ नारेबाजी कर अपना मांगों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। गुस्साए किसानों ने कहा कि हमारी जमीन हमारी मां है और हम इसे किसी भी कीमत पर नहीं बेचेंगे। हजारों किसानों ने एकजुट होकर जमीन बचाओ, किसान बचाओ जैसे नारे भी लगाए।
किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी सहमति के बिना लगभग 12,000 एकड़ उपजाऊ जमीन को IMT के लिए पोर्टल पर चढ़ा दिया। इस जमीन का मूल्यांकन मात्र 2.5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया गया, जो बाजार दर से काफी कम है। हमने कोई सहमति नहीं दी फिर भी हमारी जमीन जबरन पोर्टल पर डाल दी। प्रदर्शनकारियों ने उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने बिना अनुमति के उनकी जमीन को पोर्टल पर अपलोड किया।
मांगें पूरी न हुईं तो बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे : किसान
किसानों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जमीन अधिग्रहण रद्द करने, उचित मुआवजे और जबरन पोर्टल अपलोड बंद करने की मांग की गई। प्रशासन को 15 दिनों का समय दिया गया है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुईं, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
मांगों को उच्च स्तर पर पहुंचाया जाएगा : डीसी
डीसी ने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च स्तर पर पहुंचाया जाएगा। हालांकि, किसानों ने स्पष्ट किया कि वे केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे और 15 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई चाहते हैं। किसानों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)