Farmers Protest: हिसार में किसानों की बैठक में लिया बड़ा फैसला, अब किया जाएगा ये काम

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 06:11 PM (IST)

हिसारः हरियाणा पंजाब की सीमा शंभू व दातासिंह वाला बॉर्डर पर पंजाब के किसानों पर हुए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागने, वाटर कैनन का प्रयोग करने व पुलिस द्वारा रास्ता रोकने के विरोध में शनिवार को हिसार के किसानों ने राजली गांव में बैठक की। बैठक में किसानों ने बड़ा निर्णय लिया कि रविवार को जिले के हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेड़ी चौपटा गांव में जुटेंगे।

किसानों ने कहा कि खेड़ी चौपटा में जिले के किसानों की 50 सदस्यीय कमेटी की अलग से एक बैठक और होगी। इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि किसानों का काफिला शंभू बॉर्डर की ओर रवाना होगा या दिल्ली की ओर रवाना होगा। बैठक में मौजूद अधिकतर किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के किसानों की मदद करने के लिए शंभू बॉर्डर पर ही जाएंगे।

किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार 18 फरवरी शाम तक किसानों की मांगों पर सहमति नहीं देती है तो किसान अपना आंदोलन तेज कर देंगे।  बैठक में रणधीर मिलकपुर, कुलदीप खरड़, प्रकाश गुराना, कृष्ण कुमार, प्रवेश राजली, कृष्ण राजली, कैलाश मलिक उमरा, अभेराम सरहेड़ा, नरेश बूरा खरड़ सहित काफी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे। किसान नेताओं ने कहा कि शनिवार की शाम को किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया। ग्रामीणों व किसानों से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेड़ी चौपटा जाने के लिए आग्रह किया।
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static