जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंची राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का किसानों ने किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 09:07 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिला प्रशासन ने किसानों के विरोध की आशंका के चलते जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का स्थान रातोंरात बदल दिया। पहले यह बैठक पंचायत भवन में होनी थी बाद में यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में रखी गई।किसान कुवि के गेट नंबर-2 पर पहुंचे। उन्होंने काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

मंत्री कमलेश ढांडा पहले से ही कुवि में पहुंच गई थीं। पुलिस की गहन जांच के बाद लोगों को मीटिंग हाल तक जाने दिया।  वहीं अंदर बैठक चल रही थी और बाहर किसानों ने रोड जाम कर दिया। भारतीय किसान यूनियन ने महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ढांडा का विरोध करने की तैयारी पूरी कर ली थी। भाकियू ने इसके लिए हर ब्लॉक में जाकर किसानों को एकजुट कर लिया था। प्रशासन को इसकी गुप्त सूचना मिली कि भाकियू के बैनर तले किसान शुक्रवार को पंचायत भवन में राज्यमंत्री का विरोध करने पहुंच सकते हैं। प्रशासन ने किसी तरह के टकराव से बचने के लिए जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का स्थान शुक्रवार सुबह ही बदल दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static