मुआवजे को लेकर किसानों ने कृषि कार्यालय में दिया धरना, कहां-मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे रोड जाम

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 02:12 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : अधिक बारिश के कारण बाजरे एवं कपास की फसलों में काफी नुकसान हुआ है जिसको लेकर किसानों द्वारा मुआवजे की मांग की गई थी लेकिन समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं खराब हुई फसल का उचित मुआवजा नहीं मिला, लेकिन आज किसान संगठनों ने कृषि निदेशालय कार्यालय परिसर में धरना देकर सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। 

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने बताया कि 2021 में अधिक बरसात होने की वजह से बाजरे व कपास की फसल बर्बाद हो चुकी थी। समय सिंह ने कहा कि आज का यह धरना सरकार के लिए चेतावनी धरना है। यदि सरकार किसानों को समय रहते उचित मुआवजा नहीं देती है तो वह कृषि कार्यालय पर ताला लगा कर रोड जाम करने पर विवश होंगे। विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को मुआवजे का ठेका दिया गया है लेकिन कागजात में कुछ कमियों के रहते कुछ किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है उनका अभी सर्वे कराया जा रहा है और उन्हें भी जल्द मुआवजा मिल जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static