डीएपी खाद न मिलने पर भड़के किसान, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 04:12 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में डीएपी खाद न मिलने से किसान गुस्सा गए। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि गोदाम में बैठे कर्मचारी सिफारिश से और ब्लैक करके खाद बेच रहे हैं। 

दरअसल, आज किसान सुबह 6 बजे से खाद लेने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली। जिसके बाद वह भड़क गए और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। खाद लेने शाहपुर कला गांव से आए बुजुर्ग किसान कन्हैया लाल ने कहा कि किसान परेशान है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जब खाद नहीं मिलेगा तो किसान खेतीबाड़ी कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि एक हफ्त से किसान परेशान है। 

गांव सागरपुर निवासी किसान सतीश कुमार ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह से वे खाद लेने के लिए परेशान घूम रहे हैं। उन्हें खाद लेने के लिए 2 दिन का समय दिया जाता है लेकिन जब वे पहुंचते हैं तो खाद नहीं मिल पाता। सतीश कुमार ने कहा कि यहां पर बैठे कर्मचारी खाद को ब्लैक कर रहे हैं और सिफारिश से खाद दे रहे हैं। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static