3 कृषि कानूनों की वापसी पर बोले किसान- खुश हैं पर पीएम मोदी पर भरोसा नहीं, लिखित में दें
punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 10:24 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 कृषि कानूनों को रद्द करने के ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाएगा। इस संबंध में टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों ने खुशी प्रकट की, पर साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम पहले भी कई वायदे कर चुके है, जो अभी तक पूरे नहीं हुए।
किसानों का कहना है कि सरकार लिखित में संयुक्त मोर्चे को कृषि कानूनों को रद्द होने का पत्र दें। लोकसभा में कानूनों को जब सरकार रद्द करेगी तब किसान घर वापसी करेंगे।
बता दें कि किसान पिछले 1 साल ले दिल्ली से सटे कई बार्डरों पर धरने लगा कर बैठे थे। उन्होंने कहा था कि जब तक ये काले कानून वापिस नहीं होंगे वो घर वापिस नहीं जाएंगे। इस धरने में पंजाब, हरियाणा, सहित कई जगहों से किसान शामिल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)