किसानों ने बीजेपी-जेजेपी नेताओं के प्रवेश को रोकने के लिए पूरी तरह से किलेबंदी की, 10 गांव चिन्हित
punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 11:45 AM (IST)

जींद (अनिल कुमार): जींद में किसानों ने बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के प्रवेश को रोकने के लिए पूरी तरह से किलेबंदी कर दी है। अब इन दोनों पार्टियों का कोई भी नेता न तो रोड के रास्ते और न ही हेलीकॉप्टर के रास्ते एंट्री कर पाएगा। किसानों ने रोड के रास्ते नेताओं को रोकने के लिए जींद से चारों तरफ जाने वाले 10 रास्तों पर 10 गांवों को चिन्हित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं को खुला चैलेंज दिया है कि हिम्मत है तो यहां पांव रख कर दिखाएं। जींद के खटकड टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में किसानों ने यह रणनीति बनाई।
रणनीति के तहत किसानों को जैसे ही किसी नेता या मंत्री के आने की सूचना मिलेगी सभी चिन्हित 10 गांवों में तुरंत सूचना पहुंचा दी जाएगी। सूचना मिलते ही इन गांवों के लोग अपने-अपने गांव के मैन रोड पर आकर धरने पर बैठ जाएंगे और नेताओं को जींद में घुसने नहीं देंगे। ऐसे में कोई भी गांव में घुस नहीं पाएगा। अगर कोई नेता हेलीकॉप्टर के रास्ते आना चाहेगा तो उसके हेलीपैड को खोद दिया जाएगा। इस तरह बीजेपी और जेजेपी के किसी भी नेता को यहां आने नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि विरोध के चलते दुष्यंत चौटाला को दो बार अपना जींद दौरा रद्द करना पड़ा है। एक बार तो किसानों ने दुष्यंत चौटाला का हेलीपैड ही उखाड़ दिया था, जिसके चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था। कल भी विरोध के चलते जींद में उपमुख्यमंत्री को अपना दौरा रद्द कर करना पड़ा। किसानों का कहना है कि ये नेता लोगों को असुविधा देने के लिए आते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)