अंबाला में किसानों ने की बैठक, तीन दिन तक SP ऑफिस का घेराव करने का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 03:19 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर अंबाला में आज भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह द्वारा गांव बलाना स्थित गुरुद्वारा साहिब में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने शंभू बॉर्डर पर चल रहे धरने को तेज करने के लिए भी रणनीति बनाई। ज्यादा जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया की इस मीटिंग में जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर 16 जुलाई से 18 जुलाई तक अंबाला SP ऑफिस में किए जाने वाले धरने को लेकर रणनीति बनाई गई है।

 

किसानों की नाराजगी का खामियाजा सरकार को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा है। SP ऑफिस में होने वाले इस धरने को लेकर पंधेर ने बताया कि जिन रास्तों से हरियाणा में एंट्री है उन रास्तों से पंजाब के किसान अंबाला आयेगे और इस धरने में शामिल होंगे।

 

कृषि मंत्री से मुलाकात पर बोले किसान नेता

 

किसान आंदोलन 2 की शुरुआत से बंद पड़े हरियाणा पंजाब की सीमा पर लगते शंभू बॉर्डर को इन दिनों खुलवाने की मांग लगातार उठने लगी है, इसके लिए हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री भी कृषि मंत्री से मिले थे जिस पर जवाब देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि असीम गोयल ने जो बात की वो बिल्कुल सही है, लेकिन जो उन्होंने कहा कि रास्ता किसानों की वजह से बंद है वो सरासर गलत है। किसानों ने असीम गोयल से ये कहा है कि आप जेसीबी लेकर आए और रास्ता खुलवाएं, किसानों ने रास्ता नहीं रोका है।

 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static