28 मई को बैठक कर किसान लेंगे बड़ा फैसला, 2023 में फिर शुरू हो सकता है आंदेलन

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 11:18 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना के महम रोड पर आज संयुक्त किसान मोर्चा एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। सरकार के उपर वादाखिलाफी के आरोप लगाकर किसान नेताओं ने ऐलान किया कि 28 मई को पंजाब में किसान संगठनों की एक बैठक होगी। इसके बाद 8 जून को किसान संगठनों की बड़ी मीटिंग होगी जिसमें आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है- किसान नेता

संयुक्त किसान मोर्चा एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का ने कहा कि आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार के साथ जिन मांगों को लेकर सहमति हुई थी, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। किसान आंदोलन के दौरान कई हजार किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों को अभी तक रद्द नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त आंदोलन में 750 किसानों की मृत्यु हो गई थी। उनके आश्रितों को नौकरी और मुआवजा दिया जाना था। किसान नेता कक्का ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली बिल कानून में किसानों को बाहर रखने, पराली जलाने में जुर्माना नहीं करने और एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर सहमति हुई थी। इनमें से अभी तक किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में 28 मई को पंजाब में किसान संगठनों की बैठक होगी। इसके बाद 8 जून को किसान संगठनों की बड़ी मीटिंग होगी जिसमें आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो 2023 में दोबारा से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। सरकार के आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन को केवल स्थगित किया था, खत्म नहीं। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 



 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static