Fatehabad: दुकानों के किराए की वसूली को लेकर कार्रवाई तेज, नहीं भरा किराया तो......

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 03:54 PM (IST)

रतिया: नगरपालिका प्रशासन ने शहर में स्थित विभाग की दुकानों के किराए की वसूली को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है और संबंधित नगरपालिका की दुकानों के किराएदारों को बकाया किराया भरने के लिए नोटिस जारी की। नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर बकाया राशि जमा नहीं करवाई तो न केवल आपके बकाया किराए पर 50 रुपए प्रतिदिन लेट फीस लगेगी बल्कि विभाग को मजबूरन संबंधित दुकानों पर विभाग के ताले लगाने पड़ेंगे। 

नगरपालिका के सचिव सुरेंद्र भुक्कल ने बताया कि शहर के पालिका बाजार व अन्य क्षेत्रों में विभाग की करीब 50 दुकानों के किराएदारों पर नगरपालिका का करीब सवा करोड़ रुपए का किराया बकाया है और इसकी अदायगी के लिए संबंधित दुकानों के किराएदारों को विभाग की तरफ से नोटिस दिए जा रहे हैं। 

हालांकि विभाग की शर्तों के अनुसार दुकानों के किराए की अदायगी प्रत्येक मास की 7 तारीख तक अग्रिम तौर पर जमा करवाई जानी है, लेकिन शहर के करीब 50 किराएदारों द्वारा काफी समय से ही किराया जमा नहीं करवाया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर पर उनकी टीम द्वारा संबंधित दुकान के किराएदार को नोटिस देकर प्रतिदिन लेट फीस के तहत किराया जमा करवाने की हिदायतें दी जा रही है। अगर फिर भी संबंधित किराएदारों ने समयानुसार किराया जमा नहीं करवाया तो शीघ्र ही एक विशेष टीम गठित की जाएगी और यह टीम संबंधित दुकानों पर विभाग की तरफ से ताले लगाने का काम करेंगी। 

सचिव ने आज दरोगा भूप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को फिर से संबंधित दुकानों के किराएदारों के समक्ष भेज कर सख्ती से हिदायत दी कि वे समयावधि के तहत अपना-अपना किराया जमा करवाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ दुकान को खाली करवाने के लिए ताले भी लगाए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static