BJP नेता को धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार, फेसबुक पर डाली थी हथियार समेत फोटो

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:03 PM (IST)

डेस्कः फतेहाबाद में BJP नेता को जान से मारने की धमकी देने वाले देने वाला हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालकर BJP नेता को धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

इस मामले को लेकर शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि गांव ढाणी मियां खां निवासी हिस्ट्रीशीटर नवदीप सिंह उर्फ जॉली सुल्तान ने फेसबुक पर हथियार के साथ एक फोटो अपलोड की और बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव भवानी सिंह को जान से मारने की धमकी थी। इसके बाद बीजेपी नेता ने मामले की शिकायत पुलिस में की। 

शिकायत में बीजेपी नेता ने कहा कि भवानी सिंह समाज सुधार एवं नशा विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, जिस कारण उन्हें निशाना बनाया गया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी के  खिलाफ पहले से सिटी थाना फतेहाबाद में 4 केस दर्ज है। 

थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static