जहर देकर बच्चों को मारने वाला हैवान पिता जयपुर से गिरफ्तार, गुप-चुप पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 08:14 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): जिले में बीते दिनों एक व्यक्ति ने अपने ही 4 बच्चों को जहर दे दिया था। जिसमें से 3 की मौत हो चुकी है। वहीं एक अब भी अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पिता फरार चल रहा था। मामले में हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने कलयुगी पिता को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी पिता को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है। जहां उससे पुलिस वारदात से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। गौरतलब है कि आरोपी गिरफ्तार करने के बाद से ही पुलिस काफी सावधान है। यहां तक कि पुलिस ने आरोप को कोर्ट में गुप चुप तरीके से पेश कर रिमांड हांसिल कर लिया है। अभी भी इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)