मानसिक तौर पर परेशान बेटे को बचाने के लिए गया था पिता, तभी हुआ कुछ ऐसा कि दोनों को खींच ले गई मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 06:47 PM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक ) : सोनीपत में कल देर श्याम एक पिता पुत्र की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह हादसा सोनीपत की ईदगाह कॉलोनी के समीप दिल्ली अंबाला ट्रैक पर घटा, जब अपने आठ साल के मासूम को ट्रैक पर लेने गया ।पिता बेटे समेत ट्रैन की चपेट में आ गया और दोनो की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया और हादसे की जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत की ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले मेहरबान उम्र 36 साल के युवक का आठ साल का बेटा सूफियान मानसिक तौर पर बीमार था।सूफियान बिन बताए कल देर श्याम रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया, और उसे ट्रैक से लेने मेहरबान वहां पहुंचा तो उसने देखा कि एक ट्रेन तेज गति से आ रही है । सूफियान ट्रैक पर खड़ा है और उसे बचाने के लिए मेरहबान ट्रैक पर आ गया । दोनो ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनो की मौके पर मौत हो गई । जब यह खबर ईदगाह कॉलोनी में पहुंची तो वहां मातम का माहौल पसर गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static