पिता पर लगा नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 04:01 PM (IST)

गुरुग्राम(आकश खुराना): गुरुग्राम में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। महिला थाना सेक्टर 51 के तहत एक बाप पर अपनी दो नाबालिग बेटियों से रेप का आरोप लगा है। पीड़िता की मां ने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपाल का रहने वाला है और गुरुग्राम के एक मुर्गी फॉर्म पर नौकरी करता है।

महिला ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी एक बेटी जो पहले पति से है उसके साथ पिता ने रेप करता था। इतना ही नहीं आरोपी अपनी सगी बेटी जो 9 साल की है उसके साथ भी रेप कर चुका है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पिता पर अपनी सगी और सौतेली बेटी से रेप करने का आरोप कितना सच है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन जिस तरह से ये मामला सामने आया है वो मानवता को शर्मशार कर रहा है। शमशेर सिंह एसीपी सीपीआरओ गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static