बच्ची के लिए गुब्बारे खरीदने गया था पिता, ताबड़तोड़ गोलियों से किया छलनी, मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 03:37 PM (IST)
झज्जर(प्रवीण): अपनी मासूूम बच्ची के लिए अभागा पिता ट्रेड फेयर में लगे मेले के अन्दर गुब्बारे खरीदने के लिए गया था, लेकिन उसे क्या मालूम था कि मौत उसकापहले से ही इंतजार कर रही है। पिता वेदप्रकाश उर्फ मन्नू मेले के गेट पर अपनी बाइक पर बैठकर पहुंचा ही था कि पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे टारगेट करते हुए उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर उसे छलनी कर दिया। मौके पर ही मन्नू की मौत हो गई।
हांलाकि मामला बीती देर शाम का है, लेकिन चूंकि मृतक दुकानदार था इसी के चलते घटना को लेकर आक्रोष जताते हुए शहर के व्यापारी मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए मृतक मन्नू के परिजनों के साथ यहां अम्बेड़कर चौक पर धरने पर बैठ गए। इतना हीं नहीं मृतक के परिजनों ने मन्नू के शव का पोस्टमार्टम कराने से भी साफ इन्कारकर दिया। उनकी मांग एक ही थी कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उसके बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। हांलाकि सिटी थाने के एसएचओ जयभगवान ने मृतक के परिजनों व व्यापारियों को आश्वासन भी दिया कि वह घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे,लेकिन थाना प्रभारी के अश्वासन का कोई फर्क व्यापारियों पर मृतक के परिजनों पर नहीं पड़ा और उन्होंने अपना धरना जारी रखा।
मामले की गंभीरता को भांपते हुए डीएसपी राहुल देव शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने भी व्यापारियों के बीच जाकर धरना समाप्त करने व मृतक के शव का मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराए जाने के साथ-साथ आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही। लेकिन व्यापारी और मृतक के परिजन एसपी अकरम खान के मौके पर आने की जिद पर अड़े रहे। बाद में एसपी अकरम खान धरना दे रहे व्यापारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले कुछ घंटों के भीतर ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उनके आश्वासन के बाद ही व्यापारी और मृतक के परिजन धरना खत्म करने व मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने को तैयार हुए। उधर इस मामले में डीएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में ही धटना पुरानी रंजिश से जोड़कर देखी जा रही है। उनके पास घटना से जुड़े कुछ सबूत हाथ लगे है। उम्मीद यहीं है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।